शुक्रवार, 14 सितंबर 2012

हमारे नए ,पुराने स्थायी-स्तम्भ और उनका विवरण - ( कुछ नाम बदल दिये गए हैं )-



1- ये कौन चित्रकार है ( अंक के आवरण पर विचार)
2- कथा-दीर्घा ( तीन बेहतरीन कहानियाँ )
3- काव्य-सरिता ( पाँच कवि: कम से कम दो कवितायें प्रत्येक की )
4- माटी की ओर ( लोक संस्कृति को समर्पित )
5- मैं जिसे ओढ़ता बिछाता हूँ ( ग़ज़लें)
6- प्रतिमान ( प्रसिद्ध रचना और रचनाकार का परिचय )
7- रू-ब-रू ( एक या दो साक्षात्कार )
8- बज़

्म: चुनिन्दा शायरी का संकलन
9- सिर-फुटौवल ( व्यंग्य)
10- निकष ( समीक्षाएं )
11- रपट ( रिपोर्ताज)
12- काँटों से खींच के ये आँचल ( सिनेमा )
13- बच्चे मन के सच्चे ( बाल-साहित्य)
14- यार से छेड़ चली जाय ( विमर्श )
15- राग-विराग ( संगीत पर चर्चा )
16-छाप ( रचनाकारों की हस्तलिपि में उनकी रचनाएँ - बैक कवर के रूप में )

संपादकीय और चिट्ठी पत्री तो रहेंगे ही।

इन के अलावा लघुकथाएं , रेखाचित्रों और अन्य रचनाओं का भी स्वागत रहेगा ।

( पत्रिका अव्यावसायिक है अभी । इसलिए कोई बड़ा मानदेय नहीं दिया जाएगा।फिर भी हमारी कोशिश होगी कुछ न कुछ देने की। जो हमसे बन सकेगा। रचनाएँ आमंत्रित हैं । )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें